भजन संहिता 45:6-7 हे परमेश्वर, तेरा सिंहासन सदा सर्वदा बना रहेगा; तेरा राजदण्ड न्याय का है। तू ने धर्म से प्रीति और दुष्टता से बैर रखा है। इस कारण परमेश्वर ने हां तेरे परमेश्वर ने तुझ को तेरे साथियों से अधिक हर्ष के तेल से अभिषेक किया है। ये पद यीशु मसीह में पूर्ण होते हैं। इब्रानियो का लेखक इन पदों का प्रयोग, उठाने, महत्व, अधिकार व मसीह के चरित्र पर लागू करता हैं। इब्रानियो 1:8 मसीह का राज्य सदा सर्वदा का होगा। प्रकाशितवाक्य 1:6 यह भजन मसीह की महत्वपूर्ण विशेषता प्रेम और घृणा से सम्बंधित हैं। वह धर्मी से प्रेम करता हैं क्योंकि उसका आनन्द पिता की इच्छा को पूरा करने में हैं। वह धार्मिकता से प्रेम करता हैं। उतना ही अधर्म से घृणा करता हैं। यह उसने क्रूस पर प्राण देकर तथा अधर्म को कुचलकर तथा अपने लोगो को पापों से बचा कर सिद्ध कर दिया। मत्ती 1:21 जब वह पृथ्वी पर था तो उसने हर प्रकार की बातों का सामना किया। क्योंकि यीशु ने धार्मिकता से प्रेम किया तथा दुष्टता से घृणा। हम मसीह लोगो को हमेशा ध्यान रखना है कि हम धार्मिकता से प्रेम रखे। तथा उन बातों से दूर रहना है जो बुरी हैं और बुराई ...
Comments
Post a Comment