विषय: यदि पछताए तो उसे क्षमा कर।

लूका 17:3
सचेत रहो; यदि तेरा भाई अपराध करे तो उसे समझा, और यदि पछताए तो उसे क्षमा कर। 

यीशु मसीह ने अपने शिष्यों को सिखाया की वह अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम करें। और इस प्रेम का एक भाग क्षमा करना है। जब तक हम क्षमा करना नही सीख जाते तब तक हम अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम नही रख सकते।

यीशु चाहते हैं हम क्षमा करने का स्वभाव अपनाए और उनकी सहायता करें जो हमें ठोकर खिलाते हैं हम उनसे बदले की भावना या घृणा न रखें।

क्षमा या मेल मिलाप सच्चे रूप से तब तक नही हो सकता जब तक ठोकर दिलाने वाला व्यक्ति अपना पाप या गलत कार्य को स्वीकार न कर ले। और सच्चे रूप से न पछताए। और वह अपनी गलती को बार बार न दुहराए।

हमें चाहिए कि हम क्षमा दान  देने के लिए इच्छुक रहें यदि ठोकर दिलाने वाला सच्चे रूप से पछताए।

यीशु मसीह का यह कथन की एक दिन में सात बार का अर्थ यह नही की आदतन हम पाप को अनदेखा कर दे। और इसका अर्थ यह भी नही की विश्वासी अपने ऊपर होने वाले बुरे बर्ताव और अनुचित व्यवहार को सदा तक सहते रहें।

परन्तु इससे वह यह शिक्षा देते हैं कि हमें लगातार ठोकर खिलाने वाले को क्षमा और मदद करने का स्वभाव बनाये रखना चाहिए।

परमेश्वर आप सभी को आशीष करें।
सभी को जय मसीह की।

प्रार्थना के लिए सम्पर्क करें।
Contact and whatsapp no 8802401600

Samanta AG Church
बलजीत नगर पटेल नगर
नई दिल्ली इंडिया।

Comments

Popular posts from this blog

विषय:- आराधना।

विषय:- परमेश्वर का सिंघासन सदा सर्वदा बना रहेगा।